उन्होंने कहा मैं ज्यादा से ज्यादा योगदान करना चाहता हूं। वेस्टइंडीज की ओर से कुछ और शतक जडना चाहता हूं। सबसे महत्वपूर्ण होगा कि एक-दो सीरीज जीतने की कोशिश करुं। इसके लिए काफी दबाव है। मैं टीम में नहीं था. तब भी इतना ही दबाव था1 मैं हर भूमिका के लिए तैयार हूं।
मिडलसेक्स पर जीत में 30 गेंदों में 34 रन की तेज तर्रार पारी खेले गेल ने कहा इस मैच में मैं थोड़ा नर्वस भी था। बहुत अच्छा लगा कि मैंने 45 नंबर की जर्सी में वापसी की है। मैंने पहले एक बार इस जर्सी में वेस्टइंडीज टीम से खेला था। शुरुआत में मैं थोड़ा घबराया, ऐसा हर इनसान के साथ होता है लेकिन जल्द ही मैं लय में लौट गया।
युवाओं को टीम का भविष्य बताते हुए गेल ने कहा जब आप एड्रियन बराथ या कीरोन पावेल या फिर युवा डेरेन ब्रावो जैसे युवा खिलाड़ियों की ओर देखते हैं तो पाते हैं कि ये अच्छा कर रहे हैं और इन्हें कैरेबियाई क्रिकेट में काफी कुछ योगदान करना है। ये ही टीम का भविष्य हैं। आप इनको अलग नहीं कर सकते। इन्हें साथ लेकर चलना होगा।